रामनगर. भव्य चुनरी यात्रा में शामिल हुए भक्त नवरात्रि के विश्राम के साथ ही विजयादशमी के पावन त्योहार में नगर में भव्य चुनरी यात्रा आयोजित कर माता रानी को चुनरी अर्पित की गई.
भक्तों द्वारा माँ जगदम्बे से जगत कल्याण की कामना करते हुए सत्य, न्याय व धर्म की विजय हेतु मंगल प्रार्थना की गई, उक्त अवसर पर नगरवासी श्रद्धालु जनों के साथ महिलाओं व बालिकाओं की विशेष उत्साह मई उपस्थिति देखी गई