रामनगर. नम्बर प्लेट व दस्तावेज,विहीन अवैध, बालू परिवहन पर बड़ी कार्यवाही बालू माफिया में बढ़ी बेचैनी, मैहर जिले की रामनगर तहसील अंतर्गत आने वाले कुबरी क्षेत्र से अवैध बालू उत्खनन व सप्लाई का एक बड़ा तंत्र काम कर रहा है,पूर्व में सरकारी राजस्व अमले पर हुई घटनाएं गवाह है.
वही झिन्ना,मर्यादपुर,कुबरी आदि क्षेत्रों से पूर्व में कई बार जब्त की गई करोड़ो की बालू खुर्द बुर्द होने के समाचार के चलते पुलिस व खनिज महकमे की संयुक्त कार्यवाही में सात हाइवा दस चक्का जब्त किए गए है.
जिंसमे एक हाइवा दस चक्का भार वाहन की नम्बर प्लेट पर यूपी93 बीटी 0350 दर्ज है वही अन्य पर कोई नम्बर प्लेट नही है,जब्त वाहन कुबरी क्षेत्र से बताए जा रहे है,जिन्हें विभाग द्वारा रामनगर थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है,वही जेसीबी व ,उत्खनन कर्ता ,पकड़ में नही आये है, अमले के कथनानुसार कार्यवाही जारी है,मौके पर कोई वाहन/बालू से सम्बंधित वैध कागज उपलब्ध नही हुए है.
कुल मिलाकर देखना यह होगा कि खनिज विभाग,आरटीओ,या पुलिस महकमे द्वारा,अवैध भार वाहन संचालन,भंडारण, अवैध बालू परिवहन पर क्या संयुक्त कार्यवाही होती है,लाखो की कीमत की बालू पकड़कर ,करोड़ो की बालू गायब होने पर पर्दा डाला जा रहा है विचारणीय होगा, गौर तलब है की क्षेत्र में अर्से से अवैध रद्दी बालू का परिवहन,विपडन,भंडारण आम है,जिसका उपयोग सरकारी सार्वजनिक निर्माण कार्यो में थोक के भाव किया जाता है, जिसके चलते ग्राम पंचायतों,नगर पंचायतों या सड़क,सरकारी भवनों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ईश्वर ही मालिक होता है