नरसिंहपुर. बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक पर्व “दशहरा” के पावन अवसर पर परंपरानुसार नरसिंहपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के नेतृत्व में पुलिस लाइन में विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, नवागत कलेक्टर श्रीमति रजनी सिंह, जिलाध्यक्ष रामसनेही पाठक, नगरपालिका अध्यक्ष, नीरज दुबे के अलावा बड़ी संख्या में जनपतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारीगण एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा पारंपरिक विधि-विधान के साथ शस्त्रों की पूजा की गई।
यह आयोजन शौर्य, पराक्रम और कर्तव्यपरायणता के प्रतीक शस्त्रों के प्रति श्रद्धा प्रकट करने हेतु प्रतिवर्ष दशहरे के दिन संपन्न किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान केबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस हमेशा समाज से बुराईयों को समाप्त करने का काम करती है, जिससे स्वच्छ व शांति प्रिय समाज का निर्माण हो सके।
उन्होंने कहा कि समाज में बुराईयों को समाप्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि पुलिस के लिए सहयोगी के रूप में काम करे। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अपराधों और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरे समाज को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि जब तक समाज का प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझेगा, तब तक इन बुराइयों को पूरी तरह समाप्त करना संभव नहीं होगा। इसलिए यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम इन समस्याओं के विरुद्ध मिलकर ठोस कदम उठाएं।