हरदा. आम किसान यूनियन द्वारा अपनी मांगो को लेकर जिले की प्रत्येक पंचायत स्तर पर ट्रेक्टर रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत अबगांव खुर्द में शुक्रवार को विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ग्राम पंचायत सचिव मनीष व्यास एवं ग्राम पटवारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम अबगांव खुर्द के किसान सुनील गोल्या ने कहा कि वर्तमान भावांतर योजना किसानों के साथ छलावा है इससे केवल व्यापारियों और बिचौलियों को ही लाभ प्राप्त होगा, सरकार को अपनी भावांतर नीति को तुरंत समाप्त करना चाहिए। किसान श्याम चोयल ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार द्वारा ही घोषित है फिर क्यों सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान नहीं करती है।
आम किसान यूनियन द्वारा अभी तक 10 ग्राम पंचायत में ट्रैक्टर रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है आने वाले दिनों में जिले की समस्त पंचायत में ट्रैक्टर रैली कर ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके पश्चात भी अगर सरकार आम किसान यूनियन की मांगों को लेकर कोई कदम नहीं उठाती है तो जिला स्तर एवं राजधानी स्तर पर विशाल एवं अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी मध्य प्रदेश सरकार की रहेगी।इस दौरान किसान कैलाश गोल्या, हरनाथ चोयल, हरलाल बेनीवाल, द्वारका गुर्जर, मनमोहन कुशवाह, दीपक कुशवाह, अंकित चोयल सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री और प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने विजयादशमी पर किया शस्त्र-पूजन
आम किसान यूनियन की प्रमुख मांगे :-
1. अतिवृष्टि कीट एवं वायरस से नष्ट हुई फसलों का तुरंत सर्वे कर किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए। नष्ट हुई फसल की अनावरी को सार्वजनिक किया जाए, ताकि किसान बीमा का लाभ भी प्राप्त कर सके।
2. वर्तमान में लागू की गई भावांतर योजना को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए एवं समस्त फसलों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाए।
3. वर्ष 2018 के भावांतर की बकाया राशि जल्द से जल्द किसानों को प्रदान की जाए
4. रासायनिक उर्वरक डीएपी एवं यूरिया की उपलब्धता प्रत्येक पंचायत स्तर पर सुलभ की जाए
5. बेसहारा मवेशियों से किसानो की फसले बर्बाद हो रही है और सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही है, उनका उचित प्रबंधन गौशालाओं में किया जाए।
6. प्रत्येक खेतों के रास्तों का अर्थ वर्क किया जाए।