जबलपुर. आगामी 20 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों जबलपुर, भोपाल व कोटा के अंतर्गत सभी आरक्षण केंद्रों के कामकाज का समय रविवार की तरह करने का निर्णय लिया है.
इस संबंध में आज शुक्रवार 3 अक्टूबर को पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने एक आदेश तीनों मंडलों के वरिष्ठ मंडल कार्मिक प्रबंधकों (सीनियर डीसीएम) को जारी करते हुए कहा है कि आगामी 20 अक्टूबर को दीपावली है, आरक्षण केंद्रों में काम करने वाले कर्मचारी इस दिन शाम को लक्ष्मी पूजन कर सकें.
इसलिए सोमवार 20 अक्टूबर 2025 को जिस प्रकार रविवार को कामकाज होता है, उसी तरह दीपावली के दिन भी दोपहर 3 बजे तक ही कामकाज होगा. रेलवे के इस निर्णय से आरक्षण केंद्रों में काम करने वाले स्टाफ को परिवार के साथ लक्ष्मी पूजन करने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा.