नरसिंहपुर. दिनांक 01.10.2025 को चौकी आमगांव अंतर्गत ग्राम पिपरिया बरौदिया में एक युवक के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना के संबंध में पीड़ित की शिकायत के आधार पर तत्काल आरोपियों के विरुद्ध तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया जाकर प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार विवेचना की जा ही थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा तत्काल प्रभाव से एक विशेष जांच टीम का गठन कर प्रकरण की गहन विवेचना के निर्देश दिए गए। साथ ही, आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।निर्देशानुसार, गठित टीम ने प्रकरण की गंभीरता से जांच करते हुए विभिन्न तकनीकी और विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य एकत्रित किए। जांच के पश्चात तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।
जिसमें आरोपी रामनरेश कौरव (लुलावत) निवासी पिपरिया (बरौदिया), थाना करेली, राजेश कौरव (लुलावत) निवासी पिपरिया (बरौदिया), थाना करेली, संत कुमार गौड़ निवासी धनौरा, जिला छिन्दवाड़ा को गिरफ्तार किया। उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 830/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 119, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तारी के उपरांत तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल भेजा गया है।