नरसिंहपुर. पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशानुसार एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जा रही है, साथ ही सर्चिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की लगातार धरपकड़ की जा रही है।
अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत विश्वस्त मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति खमरिया यात्री प्रतीक्षालय के पास अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना तेन्दूखेडा पुलिस ने प्रभावी घेराबंदी की जाकर एक आरोपी को अवैध देशी कट्टे सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जिसमें आरोपी सुमित सिंह लोधी निवासी खमरिया, थाना तेन्दूखेडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 25 (1), (ए बी), 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेन्दूखेडा, निरीक्षक सौरभ पटेल, सहा. उप निरीक्षक शशांक दुबे, प्रधान आरक्षक मनोज, आरक्षक नारायण, कर्मवार, संजय, बहादुर की सराहनीय भूमिका रही।