तेंदूखेड़ा. गांधी जयंती के अवसर पर नगर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल (मुलायम भैया) ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित जनसमूह ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए संकल्प लिया कि वे अपने घर का कचरा सड़क पर नहीं फैलाएँगे, गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखकर नगर परिषद की गाड़ी में ही डालेंगे। साथ ही वन टाइम यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और कपड़े से बनी थैली का प्रयोग बढ़ाने का वचन दिया।
गांधी जयंती पर नगर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकों ने मिलकर झाड़ू लगाई और कचरा उठाकर साफ-सफाई का संदेश दिया। इसी अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही तेंदूखेड़ा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रघुनंदन पांडे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया।
कार्यक्रम में विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल (मुलायम भैया), नगर परिषद अध्यक्ष पं. विष्णु शर्मा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डालचंद पटेल, पार्षद संतोष पटेल, राजीव अग्रवाल, रूपम विश्वकर्मा, देवेंद्र गंगोरिया, डाॅ सचिंद्र मोदी, डाॅ प्रकाश जैन, वरिष्ठ पत्रकार राधाबल्लभ पाण्डेय, महीष मोदी, पूनम मिश्रा, मनीष चौबे, उदित शर्मा, सुजीत दुबे, शिवकुमार बाजपेई, गुड्डू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारीगण, समाजसेवी, एन.एस.एस. के छात्र एवं नगरवासी शामिल हुए और स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का संकल्प लिया।