तेंदूखेड़ा. वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व और उससे लगे सामान्य वन परिक्षेत्र के जंगलों में बीते दिनों से तेंदुए की लगातार उपस्थिति दर्ज की जा रही है। बुधवार रात करीब 9:15 बजे तेंदूखेड़ा-तारादेही मार्ग पर बहेरिया गांव के पास अमहा में एक तेंदुआ पेड़ पर बैठा देखा गया। राहगीर रजनीश यादव दरौली ने इसकी पुष्टि की, जिसके बाद वन विभाग की टीम वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रेयांश जैन के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए की निगरानी शुरू की।
वन परिक्षेत्र अधिकारी जैन ने बताया कि यह तेंदुआ लगभग साढ़े तीन साल का है। साथ ही जबलपुर मार्ग और सैलवाड़ा मार्ग पर दिखाई दिए तेंदुए उम्र में अलग-अलग हैं, जिससे अनुमान है कि तेंदूखेड़ा वन क्षेत्र में तेंदुओं की संख्या 4 से 5 तक हो सकती है। अभी तक किसी भी मानव पर हमले की घटना सामने नहीं आई है, लेकिन जंगलों में जाने वाले मवेशियों का शिकार तेंदुआ कर चुका है।
*ग्रामीणों में सतर्कता की अपील
तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए बहेरिया, धनगौर और दरौली सहित आसपास के गांवों में वन विभाग ने मुनादी कराई है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे रात में अकेले खेतों की ओर न जाएं और अपने मवेशियों को घरों में सुरक्षित रखें। बच्चों को भी जंगल की ओर न जाने की सख्त सलाह दी गई है। पशुपालकों से अनुरोध किया गया है कि वे दिन के समय ही मवेशियों को चराने ले जाएं और हर समय सतर्क रहें।
*टेरेटरी बदल रहे तेंदुए
वन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दमोह, सागर और नरसिंहपुर जिलों की सीमा में फैले वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने से तेंदुए अपनी टेरेटरी बदल रहे हैं। इसी कारण दमोह जिले के सामान्य जंगलों में इनकी मौजूदगी देखी जा रही है।
*दो साल से क्षेत्र में दिख रहा तेंदुआ
तेंदूखेड़ा का जंगल टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है और यहां घना जंगल, गहरी खाई, भरका और बारहमासी जलस्त्रोत मौजूद हैं। इस कारण बड़ी संख्या में जंगली जानवर और उनके शिकार के लिए अनुकूल वातावरण तेंदुओं को आकर्षित करता है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो साल से तेंदुआ क्षेत्र में देखा जा रहा है।
* इनका कहना :
वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रेयांश जैन ने कहा कि ग्रामीण विशेषकर रात में अकेले खेतों की ओर न जाएं। बच्चों और महिलाओं को जंगल से दूर रखें और गांव के आसपास सतर्कता बरतें। वन विभाग लगातार तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रख रहा है।