भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. भारत ने 448/5 के स्कोर पर अपनी पहली पारी डिक्लेयर कर दी है.
शनिवार को मैच का तीसरा दिन है और पहला सेशन जारी है. वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. टीम 227 रन से पीछे है. एलिक एथनाज और जस्टिन ग्रीव्स क्रीज पर हैं.
अहमदाबाद टेस्ट: 448 रन पर भारत की पहली पारी घोषित, हासिल की मजबूत बढ़त
शाई होप एक रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया. जायसवाल ने शॉर्ट थर्ड मैन के पास शानदार कैच पकड़ा. जडेजा ने ब्रेंडन किंग (5 रन) और ओपनर जॉन कैंपबेल (14 रन) के विकेट झटके. रोस्टन चेज (एक रन) को कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया. तेगनारायण चंद्रपॉल (8 रन) मोहम्मद सिराज का शिकार बने.
एक दिन पहले शुक्रवार को भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 286 रन की बढ़त हासिल की थी. टीम ने 5 विकेट पर 448 रन बना लिए थे. रवींद्र जडेजा 104 रन पर नाबाद रहे. मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज 162 रन ही बना सका था.