साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट सितारे रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों ने हाल ही में एक निजी समारोह (Private Ceremony) में चुपचाप सगाई (Engagement) कर ली है. इस इवेंट में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए.
पिछले लंबे समय से दोनों कलाकारों के रिश्ते की खबरें चर्चा में थीं, लेकिन न तो रश्मिका और न ही विजय ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया. सूत्रों की मानें तो यह टॉलीवुड कपल (Tollywood Couple) अगले साल फरवरी 2026 में शादी (Wedding) कर सकता है.
रश्मिका मंदाना का करियर
रश्मिका मंदाना ने साल 2016 में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी (Kirik Party) से डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इसके बाद उन्होंने अंजनी पुत्रा और चमक जैसी फिल्मों में काम किया. 2018 में उन्होंने तेलुगु फिल्म चालो (Chalo) से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा.
उसी साल रिलीज हुई गीता गोविंदम (Geetha Govindam) ने उन्हें स्टार बना दिया, जिसमें वह पहली बार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थीं. यहीं से दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और तब से ही उनके रिश्ते की चर्चाएं बढ़ती गईं.
फैन्स का इंतजार
फिलहाल फैंस इस खबर पर आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. अगर यह रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं तो यह जोड़ी आने वाले समय में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित सेलिब्रिटी वेडिंग (Celebrity Wedding) साबित हो सकती है.