सिलवानी. शनिवार को नगर के सकल हिन्दू समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर सिलवानी थाने पहुंचे,जहां उन्होंने भारत माता के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि विदिशा जिले के सिरोंज निवासी असद खान जिलानी ने 2 अक्टूबर 2025 को अपने ट्विटर हैंडल पर भारत माता के खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
ज्ञापन में कहा गया कि यह कृत्य राष्ट्रद्रोह की श्रेणी का अपराध है तथा इससे समाज की धार्मिक और राष्ट्रीय भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है। यह टिप्पणी न केवल सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाली है बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता पर भी कुठाराघात करती है।
संगठन के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि असद खान जिलानी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की देशविरोधी टिप्पणी करने का दुस्साहस न करे।
ज्ञापन थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में एसआई शिवकुमार शर्मा को सौंपा गया। इस अवसर पर विभिन्न हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि समाजसेवी एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया में वायरल हुए आपत्तिजनक ट्वीट की प्रति भी पुलिस को सौंपी गई।
रवि गुप्ता आलोक रघुवंशी राजीव सोनी प्रियांशु राजपूत हीरा कुशवाहा राजा राजपूत राजा रघुवंशी राहुल नामदेव मनोज राय अरविंद पाठक मदन राय, सचिन यादव अमित मालवीय विकास साहू अखिलेश शर्मा नीरज जोशी विजय नामदेव,आदि लोग उपस्थित रहे