ग्वालियर. शुक्रवार रात केन्द्रीय मंत्री व ग्वालियर राजघराने के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया थंडरबर्ड रॉयल विंटेज कार ड्राइव करते नजर आए। सिंधिया को कार चलाते देख समर्थक रोमांचित हुए और शोर मचाते हुए इस पल को अपने-अपने मोबाइल में कैद किया। केंद्रीय मंत्री ने भी अपने शाही अंदाज में समर्थकों को हाथ से इशारा कर उसका अभिवादन किया.
सिंधिया ग्वालियर फोर्ट स्थित सिंधिया बॉयज स्कूल जा रहे थे। सिंधया जिस थंडरबर्ड रॉयल विंटेज कार को ड्राइव करते नजर आए यह बहुत एंटीक कार है और देश के चुनिंदा राजघरानों में से एक सिंधिया राजघराने के पास आज भी सुरक्षित व संरक्षित है। बता दे कि फोर्ड थंडरबर्ड एक डेसिंग लुक वाली कार है.
यह अपनी पहली पीढ़ी की सबसे प्रसिद्ध विंटेज थंडरबर्ड में से एक है, जो अपनी दो सीटों वाली कॉन्फ़िगरेशन और स्टाइलिश डिजाइन के लिए आज भी जानी जाती है। दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चम्बल अंचल के दौरे पर है। वह दशहरा पर शमी पूजन के लिए ग्वालियर आए थे.
ग्वालियर : उपभोक्ता आयोग का फैसला, बीमा कंपनी को 45 दिन में भुगतान करने के निर्देश
शुक्रवार सुबह उन्होंने शहर के विकास कार्यों की समीक्षा की थी। ग्वालियर में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने महल में होते हैं तो त्योहार के समय वह सिंधिया रियासत कालीन परम्पराओं को हर वर्ष राजशाही पोशाक में निभाते है। इसी के साथ वह कभी कभी अपनी एंटीक गाड़ियों को खुद ही ड्राइव करते है। शुक्रवार रात वह कुछ इसी अंदाज में नजर आए.