नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता तरुण चुघ ने शनिवार को कहा कि जेन-जी देश को विकास के पथ पर अग्रस करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जब कभी देश में खुशी का माहौल होता है तो राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी नेता मातम की धुन बजाने लगते हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में तरुण चुघ ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वे जेन जी युवाओं को गुमराह करने में सफल रहेंगे तो यह उनकी गलतफहमी है। हमारे जेन-जी युवा प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से दिए गए लक्ष्य को हर हाल में पूरा करके ही दम लेंगे। उनकी मेहनत की बदौलत ही हमारा देश आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री युवाओं के बारे में सोचते हैं। उनके हितों का खास ख्याल रखते हैं। इसी को देखते हुए इनकम टैक्स से छूट दी गई है, ताकि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो। हमारी सरकार युवाओं के हितों को विशेष प्राथमिकता देती है।
उन्होंने बताया कि इसी साल मध्यमवर्गीय लोगों के लिए हमारी सरकार ने जीएसटी की दरों को कम करने का ऐलान किया है। कल हमारे प्रधानमंत्री ने जेन-जी किसानों के लिए फसलों के बढ़े हुए दाम घोषित किए।
तरुण चुघ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने इटली का चश्मा पहना हुआ है। चाहे कोलंबिया में राहुल गांधी हो या फिर महबूबा मुफ्ती, इन लोगों को असली भारत नहीं दिख रहा है। इन लोगों को आने वाले दिनों में कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि ये लोग मुंगेरी लाल का सपना देखना बंद करें। भारत के जेन जी देश के विकास को लेकर पूरी तरह से अग्रसर हैं।
उन्होंने लेह हिंसा को लेकर कहा कि संवाद का सिलसिला जारी है। जल्द ही समाधान का मार्ग तलाश लिया जाएगा। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। दो जिलों के लद्दाख को पांच जिलों का किसने बनाया? जो लोग कल अलग होना चाहते थे, ऐसे लोगों को यूटी का दर्जा किसने दिलाया?
तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास हो रहा है, ठीक उसी प्रकार से लद्दाख भी विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी वहां के वायुमंडल, जनसंख्या और दुर्गम पहाड़ों को दुरुस्त करने के लिए वचनबद्ध हैं।
भाजपा नेता ने उमर अब्दुल्ला पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर की जनता ने सेवा का मौका दिया, लेकिन वह जनता के हितों की कोई परवाह नहीं कर रहे हैं। उन्होंने जो भी वादे जम्मू-कश्मीर की जनता से किए थे, उसे वह किसी भी कीमत पर पूरा नहीं कर रहे हैं। इसके विपरीत, वह सिर्फ अपने राजनीतिक हित के बारे में ही सोच रहे हैं, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। मैं उमर अब्दुल्ला से कहना चाहूंगा कि वह जम्मू-कश्मीर की जनता से अपना किया हुआ वादा पूरा करें। घाटी की जनता सब कुछ देख रही है।
–आईएएनएस
एसएचके/वीसी