मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीते दिनों अपने कोलंबिया दौरे के दौरान वीर सावरकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से सियासत गर्मा गई है। वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है।
वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी के इस बयान के लिए कोर्ट जाने वाला हूं। राहुल गांधी के कहने पर ही कांग्रेस प्रवक्ता इस तरह का बयान दे रहे हैं। मैं इसके लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार मानता हूं। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी राहुल गांधी के कहने पर वीर सावरकर पर आपत्तिजनक बयान दिया था।
दिल्ली के स्कूलों में आरएसएस और स्वतंत्र वीर सावरकर समेत तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के पाठ पढ़ाए जाने के फैसले पर रंजीत सावरकर ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है। उन्हें पहले ही इस प्रकार का फैसला ले लेना चाहिए था, लेकिन देर आए दुरुस्त आए। इससे लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी और लोग स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानेंगे।
उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को अपना इतिहास पता होना चाहिए क्योंकि जिस देश के युवा अपने इतिहास को भूल जाते हैं, उस देश का भूगोल भी बिगड़ जाता है। स्कूलों में इस विषय को पढ़ाने का फैसला काफी पहले ही कर लेना चाहिए था। कोई बात नहीं, देर आए दुरुस्त आए।
आरएसएस के सौ वर्ष पूरे होने पर उन्होंने कहा कि आरएसएस शुरू से ही देश के हित में काम कर रही है। देश में कोई भी आपदा आई हो, ये लोग बिना स्वार्थ के खड़े रहते हैं। ये लोग सौ साल से देश की सेवा कर रहे हैं। इस तरह का आज कोई संगठन देश में नहीं है। जब भी देश को आवश्यकता होगी, आरएसएस हमेशा खड़ा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि आज आरएसएस के लोग विभिन्न संस्थाओं में काम कर रहे हैं। सौ साल से ये लोग लगातार काम करते रहे हैं, ये देश के लिए बड़ी बात है। इन्ही लोगों ने देश में राष्ट्र की भावना पैदा की हुई है।
–आईएएनएस
एसएके/डीएससी