नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर तंज कसते हुए उनसे अपने पिछवाड़े में पप्पू को ढूंढने के लिए कहा।
यह टिप्पणी तब आई, जब अनुदान मांगों पर चर्चा के अपने जवाब के दौरान सीतारमण ने महुआ की मंगलवार की टिप्पणियों का खंडन किया।
मंगलवार को अनुदान मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए तेजतर्रार तृणमूल सांसद ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए चुटकी ली थी, अब पप्पू कौन है?
सीतारमण ने अपनी ओर से बुधवार को बताया कि कैसे पश्चिम बंगाल ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का बहिष्कार किया था।
उन्होंने कहा, मैक्रो-इकोनॉमी, इकोनॉमिक फंडामेंटल आदि के बारे में बात करते हुए माननीय सदस्य महुआ मोइत्रा ने कहा कि पप्पू को कहां मिलना चाहिए, पप्पू कौन है, पप्पू कहां है और इसी तरह। वास्तव में, यह या तो पश्चिम बंगाल है। तो, सभी मैक्रो-इकोनॉमिक फंडामेंटल्स पर सवाल उठाए जा रहे थे। सवाल थे, पप्पू कहां है?, पप्पू कौन है? दरअसल, अगर माननीय सदस्य अपने पिछवाड़े में झांकें, तो उन्हें पश्चिम बंगाल में पप्पू मिलेगा।
सीतारमण ने आगे कहा, इसमें कोई शक नहीं है। जहां एक ऐसी अद्भुत योजना है, जिससे आम लोगों को लाभ हो, पश्चिम बंगाल सरकार उस पर बैठ जाती है। वह उसे बांटती नहीं है। आपको पप्पू को कहीं और खोजने की जरूरत नहीं है।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम