हरदा. संघ शताब्दी वर्ष में देश भर में मंडल मंडल में ग्राम ग्राम में पथ संचलन निकाले जा रहे हैं .इसी तारतम्य में रविवार को टिमरनी खंड के तजपुरा मंडल के गोंदागांव गंगेश्री में विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया. जिसमें गोंदागांव , कुहिगुआडी , तजपुरा, छिपानेर, लछौरा, शमशावाद , भंवरास , बिल्लोद, जलौदा ग्राम के स्वयंसेवक उपस्थित रहे. पथ संचलन का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. पूरे ग्राम में पथ संचलन को लेकर काफी उत्साह बना रहा जगह जगह महापुरुषों की झांकी एवं पूरे ग्राम में द्वार द्वार रंगोली बनाई गई.
इस दौरान मुख्य वक्ता नर्मदापुरम विभाग के विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव ने कहा कि कलयुग में संगठन शक्ति ही जागृति का आधार बनेगी , एक सूत्र में पिरो सभी को सपने सब साकार करेगी ऐसा वेदों और पुराणों में कहा गया है. संघ की इतने वर्षों की यात्रा में शाखा तंत्र ने देश के लिए चरित्रवान , निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले कार्यकर्ता दिए हैं. जब जब देश को आवश्यकता पड़ी है संघ के स्वयंसेवकों ने देश के लिए कार्य किया चाहे कोरोना काल हो , श्री राम जन्मभूमि आंदोलन हो , अमरनाथ आंदोलन हो , दादर एवं नगर हवेली ,गोवा मुक्ति आंदोलन , विश्व मंगल गौ ग्राम यात्रा हो हमेशा संघ के स्वयंसेवक सक्रिय रहे . उन्होंने कहा जो देश को चाहते हैं वो कुछ और नहीं चाहते , होते हैं बलिदान कई तब देश खड़ा होता है अपने जीवन से बड़कर देश बड़ा होता है.
उन्होंने कहा भारत ग्रामों में बसता है आज हम सभी को आवश्यकता है हम सभी मिलकर राष्ट्रहित के विषय में चिंतन करें , पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता अर्थात् एक मंदिर एक शमशान एक जलाशय के माध्यम से हिन्दू समाज की विषमता को दूर कर संगठित हिन्दू समाज का निर्माण करना है.
कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से अपने परिवारों में संस्कार एवं भारतीय पद्धति के आधार पर व्यवस्था का निर्माण करना , स्व का बोध अर्थात् इंडिया नहीं भारत कहिए , अपनी संस्कृति परंपराओं पर गर्व करना भारत को भारत बनाना है शून्य के आविष्कार से लेकर उन्नतशाली विज्ञान भारत का रहा , पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम घर घर लगाना ,पौधे लगाना , प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना और अंत में पांचवा परिवर्तन नागरिक कर्तव्यों के बोध के लिए कार्य करना देश की संपत्ति की रक्षा करना संविधान के नियमों का पालन करना युवाओं में राष्ट्रभक्ति भाव का जागरण करना.
नई दिल्ली : NCRB रिपोर्ट, बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराध में देश में पहले नंबर पर मध्यप्रदेश
अगर आज देश की सामान्य से सामान्य व्यक्ति इन पांच परिवर्तन पर मिलकर कार्य करेगा तो निश्चित ही आने वाले 10 वर्षों में भारत विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनेगा . इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे.