कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर चिल्फी घाटी के पास रविवार रात बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. भीषण दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार लोग मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर जबलपुर होते हुए वापस लौट रहे थे.
हादसा कैसे हुआ – थाना चिल्फी पुलिस के अनुसार दुर्घटना अकलघरिया गांव के पास चिल्फी-धवईपानी मार्ग पर हुई. बोलेरो (सीजी 07 एएम 2839) और ट्रक (सीजी 06 जीयू 7674) के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि बोलेरो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. बोलेरो में ड्राइवर समेत कुल 10 लोग सवार थे.
मौतें और घायल – दुर्घटना में 3 महिलाएं, 1 पुरुष और 1 बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. बाकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को उपचार के लिए बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नई दिल्ली : NCRB रिपोर्ट, बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराध में देश में पहले नंबर पर मध्यप्रदेश
अंतिम यात्रा बनी सफर – बताया गया कि बोलेरो में सवार सभी लोग पर्यटक थे, जो मध्यप्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर लौट रहे थे. दुर्भाग्यवश, एक बच्ची सहित पांच लोगों के लिए यह सफर उनके जीवन की अंतिम यात्रा साबित हुआ.