जबलपुर. सिहोरा के ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई सोना लूट की वारदात में फरार चल रहा एक और आरोपी पुलिस के हाथ लग गया है. आरोपी बबलू उर्फ बाबू सिंह लोधी को सागर जिले के देवरी इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके कब्जे से 40 हजार रुपये नकद और वारदात के समय पहने कपड़े बरामद किए हैं.
11 अगस्त को हुई थी डकैती की वारदात – पुलिस के अनुसार, 11 अगस्त को खितौला स्थित ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई डकैती में बबलू लोधी की महत्वपूर्ण भूमिका थी. उसने मुख्य आरोपियों को किराए का मकान उपलब्ध कराया, डकैती से पहले और बाद में परिवहन की व्यवस्था की तथा फरार होने में मदद की. घटना के बाद से वह फरार था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी.
सागर में छिपा था आरोपी, पुलिस ने किया घेराव – सूचना मिलने पर जबलपुर पुलिस ने सागर जिले के देवरी में घेराबंदी की और 4 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि बबलू लोधी ने पहले से गिरफ्तार डकैत राजेश दास और उसके साथियों को इंद्राना से दमोह तक पहुंचाने में सहयोग किया था.
सीसीटीवी में आया था नजर – पुलिस के अनुसार, आरोपी सीसीटीवी फुटेज में अन्य डकैतों के साथ दिखाई दिया था. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि लूट के अन्य साथियों और लूटी गई संपत्ति के ठिकाने का पता लगाया जा सके.