मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘बिग बॉस 19’ में कुछ दिनों पहले अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच एक बड़ी बहस देखने को मिली थी। इस झगड़े के बाद फरहाना ने उनकी परवरिश पर सवाल उठाए, जिसके बाद अशनूर कौर की आंखों में आंसू आ गए।
अब इस पर अशनूर कौर के माता-पिता, अवनीत कौर और गुरमीत सिंह ने उनकी बिग बॉस हाउस की जर्नी पर आईएएनएस से बात की है। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि वे अपनी बेटी को यूं रोता देख काफी दुखी हुए। यही नहीं, वे तो उसे घर से बाहर निकालने के बारे में भी सोचने लगे थे।
अभिनेत्री अशनूर कौर की मां अवनीत कौर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “सच कहूं तो मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। इससे मुझे बहुत दुख हुआ और मैं बहुत परेशान हो गई। एक समय तो मैंने उसे शो से बाहर निकालने के बारे में भी सोचा क्योंकि लोग उसके व्यक्तित्व को नहीं समझते। वह चिल्लाने या गाली देने वाली नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “जब भी फरहाना कुछ बोलती हैं, अशनूर अपने मूल्यों पर अडिग रहते हुए संयम और सम्मान के साथ जवाब देती हैं। वह अक्सर लोगों को शांति से समझाती हैं कि वे कब सीमा लांघ रहे हैं। घमंडी होने की बात उन पर लागू नहीं होती। शायद कुछ क्लिप्स ने गलत धारणा बनाई हो, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा, लोग उनके असली स्वरूप को देखेंगे और उनकी सोच जरूर बदलेगी।”
अशनूर कौर के पिता गुरमीत ने कहा, “किसी को अपनी बेटी को डांटते हुए या उसकी आंखों में आंसू देखना बहुत मुश्किल होता है। आप बस आगे बढ़कर उसकी मदद करना चाहते हैं। दुर्भाग्य से हम यहां ऐसा नहीं कर सकते। हम बस उसे बाहर से शक्ति और सकारात्मकता भेज सकते हैं, उम्मीद करते हैं कि वह मजबूत से उनका सामना करती रहे और अपना बेस्ट देती रहे।”
बता दें कि ‘बिग बॉस सीजन 19’ में अशनूर कौर को उनके गेम के लिए मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। सह-प्रतियोगी अभिषेक बजाज के साथ उनकी दोस्ती घर के अंदर और बाहर, दोनों जगह चर्चा का विषय रही है। वहीं अशनूर और अभिषेक दोनों ने हमेशा यही कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इससे अधिक कुछ नहीं।
–आईएएनएस
जेपी/एएस