नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन से प्रभावित हैं। उनका मानना है कि दीप्ति के इस शानदार प्रदर्शन से अन्य टीमें घबरा जाएंगी।
दीप्ति शर्मा फिलहाल महिला विश्व कप के इस संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 2 मुकाबलों में 19 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए हैं। दीप्ति ने श्रीलंका के विरुद्ध 54 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने 53 रन की पारी भी खेली। पाकिस्तान के विरुद्ध 25 रन बनाने वाली दीप्ति ने इस हाई-वोल्टेज मैच में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
लैनिंग ने आईसीसी के साथ बातचीत में कहा, “दीप्ति शर्मा के पास काफी अनुभव है। वह उन परिस्थितियों में खेल सकती हैं, जिन्हें अच्छी तरह जानती हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने मध्यक्रम में मजबूत जगह बना ली है, जहां वह अपनी इच्छानुसार खेल सकती हैं। दीप्ति के साथ अच्छी बात यह है कि अगर टीम कुछ विकेट गंवा चुकी है, तो वह बल्लेबाजी के लिए उतरकर स्थिति को संभाल सकती हैं। मध्यक्रम में उनका होना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद है।”
उन्होंने कहा, “गेंदबाजी में भी वह काफी चतुर हैं। आप जानते हैं कि थोड़े-बहुत बदलाव बहुत कारगर होते हैं। वह जानती हैं कि क्या कारगर है, इसलिए टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत से उन्हें बहुत आत्मविश्वास मिलेगा। मुझे लगता है कि उनके इतने शानदार प्रदर्शन से कुछ अन्य टीमें काफी घबरा जाएंगी।”
भारत ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के अपने शुरुआती मुकाबले में श्रीलंका को 59 रनों से मात दी। इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच को 88 रन से अपने नाम किया। भारतीय टीम फिलहाल 4 अंकों के साथ शीर्ष पायदान पर मौजूद है।
भारत 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगा। यह मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसके बाद 12 अक्टूबर को इसी मैदान पर गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबला होगा।
–आईएएनएस
आरएसजी/एएस