दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले में पत्नी से नाराजगी और लंबे समय से चल रही दूरी ने एक युवक की जिंदगी खत्म कर दी. रविवार रात राधापुर गांव के 32 वर्षीय प्रशांत दांगी ने पत्नी से फोन पर बात करते-करते दतिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
प्रेम विवाह और अलगाव की कहानी – प्रशांत दांगी, पुत्र देव सिंह दांगी, कुछ साल पहले रोजगार की तलाश में गुजरात के सूरत गया था. वहां एक फैक्ट्री में उसकी मुलाकात नेहा नाम की युवती से हुई. दोनों में प्रेम हुआ और करीब ढाई साल पहले उन्होंने विवाह कर लिया. सवा साल पहले उनके घर बेटे का जन्म हुआ. लेकिन जन्म के कुछ समय बाद एक मामूली विवाद के चलते नेहा अपने बेटे को लेकर सूरत मायके लौट गई.
वापसी की कोशिशें बेअसर रहीं- नेहा के जाने के बाद प्रशांत कई बार पत्नी को वापस आने के लिए मनाता रहा. रविवार रात भी उसने फोन पर पत्नी से घर लौटने की बात की. बताया जाता है कि बातचीत के दौरान ही प्रशांत रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और नेहा से बात करते हुए ट्रेन के आगे कूद गया.
फोन पर मिला मौत का संदेश – घटना के बाद नेहा का फोन लगातार बजता रहा. पुलिस ने कॉल रिसीव कर उसे पति की मौत की खबर दी, जिसे सुनकर वह स्तब्ध रह गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर आखिरी बातचीत में क्या हुआ, जिसने प्रशांत को यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया.