जबलपुर. शहर में देर रात तीन अलग-अलग स्थानों पर तेज आवाज में बज रहे डीजे ने इलाके में शांति भंग कर दी. शिकायतों के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों जगहों पर साउंड सिस्टम और डीजे उपकरण जब्त कर लिए. कार्रवाई लार्डगंज, घमापुर और गोपाल होटल क्षेत्र में की गई
महाकाली विसर्जन जुलूस में बज रहा था तेज डीजे – कछपुरा महाकाली चल समारोह के अध्यक्ष संजय गुप्ता और अन्य सदस्यों द्वारा निकाले गए विसर्जन जुलूस के दौरान सोमवार रात डीजे पर निर्धारित सीमा से अधिक आवाज में धार्मिक गाने बज रहे थे. मेहता पेट्रोल पंप के पास जब पुलिस टीम पहुंची तो मिनी ट्रक (एमएच 40 सीएम 5605) में 32 बड़े साउंड बॉक्स और उपकरणों के साथ डीजे तेज आवाज में बजता मिला. पुलिस ने डीजे संचालक सम्राट प्रधान, शास्त्रीनगर निवासी, से सभी साउंड बॉक्स, एम्पलीफायर, स्टेब्लाइजर, प्रोसेसर, लैपटॉप और ट्रक जब्त कर लिया.
दूसरे विसर्जन जुलूस में भी नियम तोड़े गए – इसी तरह पड़ाव से भटौली कुण्ड ग्वारीधाट तक निकाले जा रहे दूसरे महाकाली विसर्जन जुलूस में भी बेहद तेज आवाज में डीजे बज रहा था. पुलिस ने सब्जी मंडी क्षेत्र के पास मिनी ट्रक (एमपी 20 जेपी 3521) से 16 बड़े साउंड बॉक्स, 8 छोटे ट्यूटर और 6 एम्पलीफायर बरामद किए. इस मामले में डीजे संचालक विशाल मलिक, हनुमानताल निवासी, के खिलाफ कार्रवाई की गई.
झामनदास चौक पर भी कार्रवाई – तीसरी कार्रवाई झामनदास चौक के आगे गोपाल होटल के पास की गई. यहां ट्रक पर डीजे साउंड सिस्टम लगाकर तेज आवाज में गाने बजाए जा रहे थे, जिससे राहगीर परेशान हो रहे थे. जब ट्रक चालक करन लोधी और उसके साथी साहिल गोटिया से अनुमति पत्र मांगा गया, तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके. पुलिस ने बिना अनुमति डीजे बजाने पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए वाहन और उपकरण जब्त कर लिए.
ग्वालियर हाईकोर्ट का फैसला ,नकली उत्पाद बेचने पर असली कंपनी जिम्मेदार नहीं
ध्वनि प्रदूषण पर सख्त रुख में पुलिस – पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि धार्मिक आयोजनों में डीजे बजाने की अनुमति और ध्वनि सीमा का पालन अनिवार्य है. किसी भी क्षेत्र में कानफोड़ू साउंड बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.