लखनऊ, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर लखनऊ के अलीगंज-कपूरथला स्थित नया हनुमान मंदिर में अखंड पाठ का आयोजन कराया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया।
मंत्री जयवीर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “एनडीए विकास के मुद्दे पर जीतने वाली है। एनडीए सरकार बना रही है और बिहार में पीएम मोदी का मैजिक चलने वाला है।”
उन्होंने मैटराइज-आईएएनएस ओपिनियन पोल पर कहा, “हम सरकार बना रहे हैं। एनडीए 150-160 सीटें जीतने वाली है। बिहार में एनडीए की एकजुटता से विपक्ष हार जाएगा। योगी सरकार की तर्ज पर बिहार भी विकास पथ पर चलेगा।”
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेशी दौरे और भारत के लोकतंत्र पर दिए हालिया बयान पर जयवीर सिंह ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनावी जंग से भाग रहे हैं, विदेश में राष्ट्र के खिलाफ बयान देते हैं।
उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई हो रही है, दोषी को सजा मिलेगी।
मंत्री ने अयोध्या में केंद्रीय वित्त मंत्री के आगमन पर कहा, “यह विकास और सांस्कृतिक उत्थान का प्रतीक है। अयोध्या अब विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बन रही है, जहां राम मंदिर और नए हवाई अड्डे ने पर्यटन को बढ़ावा दिया है। सरकार अयोध्या को वैश्विक धरोहर के रूप में विकसित कर रही है।”
मंत्री ने कहा, “उन्होंने गुजरात से केंद्र तक अथक सेवा की, जिससे भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है।”
बता दें कि महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा राज्यसभा सांसद बृजलाल, ओपी श्रीवास्तव और महावीर हनुमान मंदिर के सचिव राजेश पांडेय भी मौजूद रहे।
–आईएएनएस
एससीएच/एबीएम