हरदा, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का जन्मदिन हरदा शहर की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपार उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती राजू कमेडिया के नेतृत्व एवं भाजपा पार्षदों द्वारा एक क्विंटल ग्यारह किलो सिक्कों से पूर्व मंत्री श्री पटेल का तुलादान किया एवं चांदी का मुकुट पहनाकर शाल- श्रीफल से स्वागत कर जन्मदिन की बधाई दी।
इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती राजू कमेडिया ने बताया कि श्री पटेल ने तुलादान के सिक्कों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रसोई केन्द्र में दान करने की मंच से घोषणा की जिससे यहां आने वाले जरूरतमंद लोगों को भोजन की सुविधा मिलेंगी।