राजस्थान के जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jaipur Ajmer Highway Accident) पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Rajasthan) हुआ. सावरदा पुलिया (Sawarda Pulia) के पास गैस सिलेंडर से भरे टैंकर और केमिकल से लदे ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि LPG टैंकर पलट गया और देखते ही देखते सिलेंडरों में लगातार धमाके (Cylinder Blast) होने लगे. दो घंटे तक करीब 200 गैस सिलेंडर फटते रहे, जिनकी आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.
हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत (One Dead in Jaipur Highway Accident) की पुष्टि हुई है, जबकि कई वाहनों के आग की चपेट (Fire on Highway) में आने की आशंका जताई जा रही है.
घटना की सूचना पर दूदू, बगरू और किशनगढ़ (Dudu, Bagru, Kishangarh) से कई दमकल वाहन (Fire Brigade) मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य (Rescue Operation) शुरू किया गया. आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार (Smoke Cloud) दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था. हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम (Traffic Jam on NH-48) लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.
जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि यह दुर्घटना खड़े गैस सिलेंडर ट्रक और केमिकल टैंकर के बीच हुई भिड़ंत के कारण हुई. उन्होंने बताया कि राहत दल स्थिति को नियंत्रण में लाने में जुटे हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश बस हादसा: बिलासपुर में भूस्खलन से दर्दनाक दुर्घटना, 15 लोगों की मौत, कई घायल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता (Relief for Injured) प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा (Deputy CM Prem Chand Bairwa) को मौके पर रवाना किया है, जिन्होंने बताया कि वे स्वयं घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गैस सिलेंडरों के विस्फोट (Cylinder Explosion Video) और आग के विशाल गोले (Fireball on Highway) साफ नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि धमाकों के दौरान कई सिलेंडर आसपास के खेतों में जा गिरे. इस बीच, ट्रक चालक और खलासी लापता (Driver Missing) बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.