जबलपुर. कैंट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर एक युवक की जान ले गया। जयसवाल पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी मोपेड को एक अनियंत्रित फोर-व्हीलर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोपेड पर बैठे शिवा मरकाम नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी कैंट ने बताया कि मृतक शिवा मरकाम अपने साथी के साथ मोपेड से गोलछा बारातघर की ओर जा रहा था। रास्ते में उसके साथी ने मोपेड को सड़क किनारे खड़ा कर शौचालय के लिए गया था, तभी तेज रफ्तार कार ने खड़ी मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में शिवा मरकाम गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाला फोर-व्हीलर चालक फिलहाल फरार है और उसकी पहचान नहीं हो पाई है। आरोपी चालक की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।