डिंडोरी. जिले के मेहंदवानी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नर्मदा नदी में बोरी में तैरता हुआ शव दिखाई दिया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। शव देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञात आरोपियों ने पहले हत्या की वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद मृतक के हाथ-पैर बांधकर शव को बोरी में भरकर नदी में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, राहगीरों ने जैसे ही नदी में तैरता हुआ शव देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए।
बोरी के अंदर एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव पाया गया है, जिसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को मेहंदवानी थाना क्षेत्र के कोसमघाट गांव के पास से बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।