ग्वालियर. पीतांबरा कॉलोनी में मंगलवार देर रात 1:30 बजे एक सनसनीखेज फायरिंग की घटना हुई, जिसमें अवैध हथियार से तीन गोलियां चलाकर आरोपी मौके से फरार हो गया. गोलीबारी का यह दृश्य रिटायर्ड फौजी के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में साफ तौर पर कैद हो गया. पुलिस ने फुटेज के आधार पर कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह घटना सेना से रिटायर्ड रामौतार सिंह सिकरवार (49), पुत्र उदय सिंह सिकरवार के मकान नंबर ब्लॉक बी-30 के बाहर हुई. फायरिंग की आवाज सुनकर जब वे बाहर आए तो वहां कोई नहीं मिला. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जांच के बाद पता चला कि पड़ोस में रहने वाला रामू प्रजापति इस वारदात के पीछे है.
पुलिस ने रामू प्रजापति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी ने फायरिंग करने की बात स्वीकार कर ली है, लेकिन घटना के पीछे का कारण बताने से इंकार कर रहा है.
हजीरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना बल मौके पर पहुंचा और आरोपी को पकड़ लिया गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर हथियार की बरामदगी और अपराधी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. फिलहाल, आरोपी से घटना के कारण और अवैध हथियार संबंधी जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ जारी है.