जबलपुर. परिवहन विभाग फिलहाल इस बात को लेकर असमंजस में है कि वाहनों पर लगाई जा रही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट HSRP में तकनीकी खामी है या फिर विभाग के पोर्टल को अपडेट करने में भारी लापरवाही हुई है. बताया गया है कि जिले के करीब 65 हजार वाहनों की सिक्योरिटी नंबर प्लेट का रिकॉर्ड विभागीय पोर्टल पर नहीं है. इसके चलते वाहन मालिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. कई मामलों में वाहनों के नंबर को वैरिफाइड नहीं माना जा रहा है, जबकि चेकिंग के दौरान चालान तक काटे जा रहे हैं.विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पोर्टल को अपडेट कर समस्या का समाधान किया जाएगा. फिलहाल, इस त्रुटि के कारण फिटनेस, परमिट, पीयूसी और वाहन विक्रय प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है.
डीलरों की लापरवाही आई सामने – अधिकारियों के अनुसार, रिकॉर्ड अपडेट में गड़बड़ी का कारण वाहनों के डीलरों की लापरवाही है. वर्ष 2019 से 2022 के बीच जो नंबर प्लेटें लगाई गईं, उनका डेटा ऑनलाइन दर्ज नहीं किया गया. इस पर किसी प्रकार की मॉनिटरिंग भी नहीं हुई, जिसके चलते यह विसंगति सामने आई है.
विभाग ने अब डीलरों को रिकॉर्ड अपडेट करने के निर्देश जारी किए हैं. पूरे प्रदेश में यह स्थिति देखी जा रही है और जल्द ही समाधान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.अधिकारियों के मुताबिक, जिन वाहनों का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट डेटा पोर्टल पर नहीं है, यदि वे किसी दुर्घटना या कानून उल्लंघन में शामिल होते हैं, तो उनकी पहचान परिवहन विभाग की वेबसाइट से नहीं की जा सकती. ऐसे मामलों में जानकारी केवल डीलर प्वॉइंट से मिलती है, जो एक लंबी प्रक्रिया है.
मुरैना में ठग गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार
विभाग का बयान – परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हां, यह सही है कि जबलपुर जिले में वाहनों की सिक्योरिटी नंबर प्लेट का पोर्टल अपडेट नहीं किया गया है. डीलरों की लापरवाही से यह स्थिति बनी है, लेकिन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द सुधार किया जाएगा.”