टीकमगढ़,देशबन्धु. जिले के खरगापुर में पिछले महीनों में एटीएम मशीन पर आरोपी द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया था। खरगापुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले के फरार आरोपी को आज बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
थाना प्रभारी अम्बर सिंह सिकरवार ने बताया है कि थाना खरगापुर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 262/25 के अंतर्गत नगर के एटीएम में घुसकर चोरी करने के प्रयास के मामले में फरार आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र की सूचना पर फरार आरोपी राहुल पाल पिता अनिल पाल 27 साल निवासी टेकरी, थाना मांधाता जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) को आज 8 अक्टूबर को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह सिकरवार, चौकी प्रभारी देरी उप निरीक्षक चंदन शाक्य तथा आरक्षक रामसिंह यादव की मुख्य भूमिका रही।