अनूपपुर.देशबन्धु। प्रणाम नर्मदा युवा संघ अमरकंटक द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद विद्यार्थी भवन ग्राम लालपुर का प्रथम स्थापना दिवस शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में लालपुर ग्राम के निवासियों के लिए विभिन्न पारंपरिक खेलों दौड़, रस्साकसी, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ आदि का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामवासियों एवं अतिथियों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक से प्रो. अलोक श्रोतिया, डॉ. कुंजबिहारी सुलाखिया एवं वन अधिकारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रथम तल निर्माण का शुभारंभ – शरद पूर्णिमा के इस अवसर पर विद्यार्थी भवन के प्रथम तल निर्माण हेतु विधिवत पूजन किया गया तथा सहयोग एकत्रीकरण अभियान का शुभारंभ पोस्टर विमोचन के माध्यम से किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष संस्था द्वारा जन सहयोग से भवन का भूतल निर्माण कार्य पूर्ण किया गया था, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया था।
शिक्षा के साथ संस्कार और कौशल का संगम – स्वामी विवेकानंद विद्यार्थी भवन जरूरतमंद एवं दूर-दराज़ क्षेत्रों से आने वाले जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के छात्रों को निःशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध करा रहा है। यहाँ शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को संस्कार, कौशल प्रशिक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी का भी पाठ पढ़ाया जाता है। विशेष बात यह है कि यहाँ निवासरत छात्र अपनी फीस के रूप में प्रतिदिन एक घंटा समाज को समर्पित करते हैं। इस दौरान वे गाँव के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग पढ़ाते हैं। विद्यार्थी भवन का निर्माण और संचालन पूर्णतः समाज के सहयोग से किया जा रहा है, जो शिक्षा के साथ सेवा की भावना का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।