हरिद्वार, 30 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया। जिसका शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया। इस दौरान अमित शाह हवन कार्यक्रम में शामिल हुए। महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे। वीआईपी घाट पर दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु रामदेव भी मौजूद रहे। गृहमंत्री अमित शाह ने पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी किया। योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा यह दूसरा संन्यास दीक्षा कार्यक्रम है। इसमें 40 स्त्रियों और 60 पुरुषों को सन्यास दीक्षा व 500 लोगों को ब्रह्मचर्य दीक्षा दी गई।
अमित शाह की सुरक्षा के लिए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजामात किए हैं। करीब 1500 पुलिसकर्मियों को उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।
वहीं स्वामी रामदेव ने भावी संन्यासियों से कहा कि हम सनातन धर्म के पुराधाओं की श्रंखला तैयार कर महर्षि दयानन्द के स्वप्न को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि पतंजलि के माध्यम से स्वास्थ्य एवं शिक्षा का बहुत बड़ा आंदोलन चलाया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि गुरुकुलम, आचार्यकुलम, पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के माध्यम से शिक्षा क्रांति का शंखनाद हो गया है। इस कार्य में पतंजलि के संन्यासियों की भूमिका अहम रहेगी।
कहा कि स्वदेशी शिक्षा तंत्र का महर्षि दयानन्द, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी और सभी क्रांतिकारियों का सपना आजादी के 75 वर्ष बाद पतंजलि पूरा कर रहा है। देश स्वतंत्र हो गया लेकिन शिक्षा और चिकित्सा तंत्र अपना नहीं है। गुलामी की रस्मों एवं निशानियों को मिटाना है। यह कार्य संन्यासी ही कर सकते हैं। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि संन्यास मार्ग मोक्ष प्राप्ति का सरलतम साधन है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कामों की सराहना की। उन्होंने कहा कि चाहे जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने की बात हो या फिर राम मंदिर के फैसले के दौरान देश में कानून व्यवस्था को बनाए रखना, सभी कामों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बखूबी निभाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी उत्तराखंड के प्रति गहरा लगाव है। उत्तराखंड के कई रुके हुए प्रोजेक्ट को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वीकृति दी है, जो प्रदेश के विकास में बड़ा मिल का पत्थर साबित होगा।
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के हरिद्वार दौरे पर हैं। आज सबसे पहले उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की। जहां गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने अमित शाह को विद्या मातर्ंड की मानद उपाधि से नवाजा। इसके बाद अमित शाह ने दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल समेत डिग्रियां प्रदान की।
इसके अलावा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के विकास के लिए 95 संयुक्त सहकारी खेती, 95 जन सुविधा केंद्र, 95 जन औषधि केंद्र और बहुउद्देशीय सहकारी समितियों (एमपैक्स) में पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकरण का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने 17 महीने के अंदर राज्य के सभी 670 पैक्स का कंप्यूटराइजेशन पूरा कर लिया है।
आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के लिए दो एसपी, चार एएसपी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही 15 सीओ, आठ इंस्पेक्टर, 66 एसआई और सात एएसआई की ड्यूटी लगी है। 99 हेड कांस्टेबल, 300 कांस्टेबल, 70 महिला कांस्टेबल भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती दे रहे हैं। इसके साथ ही एक टीआई, सात टीएसआई, 34 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल, तीन टीम पीएसी और तीन टीम बीडीएस की सुरक्षा में तैनात की गई हैं।
–आईएएनएस
स्मिता/एएनएम