नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल के कन्नूर में 12 मार्च को एक घर में हुए बम धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर सकती है। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। इस धमाके में एक दंपती घायल हुए थे।
एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम दंपती के घर पर पहुंची जहां धमाका हुआ था। टीम स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर नजर रख रही है, खासकर घटना के आतंकवादी पहलू और इनपुट पर।
एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि कुछ संदिग्ध जो नोएडा में छिपे हुए हैं, एजेंसी के रडार पर हैं। फिलहाल केरल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आतंकवाद के पहलू की पुष्टि होने के बाद जांच एनआईए को सौंप दी जाएगी जो नए सिरे से केस दायर करेगी।
बम धमाके में संतोष और उसकी पत्नी लसिता के घायल होने के बाद मुझाकुन्नू पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 286 के तहत केस दर्ज किया गया था। एक विशेष जांच टीम मामले की छानबीन कर रही है।
कहा जा रहा है कि संतोष ने अपने घर में विस्फोटक जमा कर रखा था।
–आईएएनएस
एकेजे/एसकेपी