नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और राज्य सभा सांसद एच डी देवेगौड़ा ने मंगलवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। जेडी (एस ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेगौड़ा और बिरला की यह मुलाकात लोक सभा अध्यक्ष के आवास पर हुई।
मुलाकात के दौरान देवेगौड़ा ने बिरला को फ्यूरोज इन ए फील्ड: द अनएक्सप्लोर्ड लाइफ ऑफ एच.डी. देवेगौड़ा नामक पुस्तक भी भेंट की।
बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच देश के कई समकालीन राजनीतिक और सामाजिक प्रासंगिकता के मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
आपको बता दें कि, देश के प्रधानमंत्री रह चुके एच डी देवेगौड़ा के गृह राज्य कर्नाटक में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और राज्य में तमाम राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। राज्य में वैसे तो मुख्य मुकाबला सत्ताधारी पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है लेकिन एच डी देवेगौड़ा की पार्टी जेडी (एस) मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का पुरजोर प्रयास कर रही है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसकेपी