भोपाल, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, फिलहाल स्थिति गंभीर नहीं है, मगर लोगों से कोरोना से बचाव के अनुरुप व्यवहार करने का परामर्श चिकित्सक लगातार दे रहे हैं।
राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 26 नए केस आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 250 है। कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर व भोपाल में दहाई अंक में नए मरीज मिले है तो इन दोनों स्थानों पर एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दतिया, खंडवा, खरगोन, सागर बड़वानी में भी एक्टिव मरीज हैं।
राज्य में इन दिनों सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है, इसे मौसमी बुखार बताया जा रहा है, साथ ही कई दिन तक बुखार रहने और कोरोना से मिलते जुलते लक्षण होने पर कोरोना टेस्ट कराने की भी सलाह चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम