बीजिंग, 16 मई (आईएएनएस)। 15 मई को सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य, सीपीसी केंद्रीय समिति के विदेश मामलों के कार्यालय के अध्यक्ष वांग यी ने पेइचिंग में हंगरी के विदेश मंत्री स्जि़जाटरे पीटर से भेंट की।
इस दौरान वांग यी ने कहा कि चीन का विकास शांतिपूर्ण शक्ति की वृद्धि है, जो वैश्विक स्थिर तत्व की वृद्धि है। हंगरी हमेशा उद्देश्यपूर्ण और मैत्रीपूर्ण रुख अपनाकर चीन के विकास को देखता है। दोनों पक्ष आपस में सम्मान करते हैं, विश्वास करते हैं, समझते हैं, और एक दूसरे का समर्थन देते हैं, जिससे दोनों देशों के संबंध इतिहास के सबसे अच्छे दौर में गुजर रहे हैं।
वांग यी ने कहा कि चीन यूरोप को रणनीतिक स्वतंत्रता का समर्थन देता है। शीत युद्ध की मानसिकता और सामूहिक टकराव यूरोप के दीर्घकालिक विकास के लिए अनुकूल नहीं हैं। चीन हंगरी समेत यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के साथ वास्तविक बहुपक्षवाद की रक्षा करना, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के लोकतंत्रीकरण को बढ़ावा देना, और वैश्विक शासन प्रणाली को ज्यादा न्यायपूर्ण व तर्कसंगत दिशा में आगे बढ़ाना चाहता है।
स्जि़जाटरे ने कहा कि हंगरी यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिये चीन द्वारा की गयी कोशिशों की प्रशंसा करता है। हंगरी-चीन सहयोग और यूरोप-चीन सहयोग अवसर हैं, जोखिम नहीं। हंगरी चीन को हंगरी में ज्यादा पूंजी-निवेश लगाने का स्वागत करता है, और चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग को उन्नत करना चाहता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम