गोरखपुर, 17 मई (आईएएनएस)। पूर्वी उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरि शंकर तिवारी का मंगलवार रात गोरखपुर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे पिछले कुछ सालों से किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे।
उनके पुत्र विनय शंकर तिवारी ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार को गोरखपुर जिले के बरहलगंज शहर के मुक्ति पथ पर किया जाएगा।
तिवारी बरहलगंज कस्बे के टांडा गांव के रहने वाले थे। पढ़ाई के बाद वह रेलवे में ठेकेदारी करने लगे और बाद में पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक मजबूत ब्राह्मण नेता के रूप में उभरे।
उन्होंने गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा सीट से लगातार पांच बार जीत हासिल की। वह 2007 में वहां से चुनाव हार गए। उन्होंने उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह और अन्य सरकारों के अधीन मंत्री के रूप में कार्य किया।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तिवारी के निधन पर दुख जताया है।
–आईएएनएस
सीबीटी