इस्लामाबाद, 18 मई (आईएएनएस)। देश में जारी अशांति के बीच तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) ने 22 मई से कराची से इस्लामाबाद तक पाकिस्तान बचाओ मार्च की घोषणा की है और अपने कार्यकर्ताओं से ऐतिहासिक मार्च के लिए तैयारी करने को कहा है।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक बयान में, टीएलपी प्रमुख साद हुसैन रिजवी ने कहा कि वह यह देखकर दुखी हैं कि कैसे पूरी (शासन) प्रणाली को कुछ लोगों के अहंकार के चलते बलिदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गड़बड़ी के लिए सरकार और विपक्ष दोनों जिम्मेदार हैं।
राष्ट्रीय संस्थानों के खिलाफ एक संगठित और निरंकुश अभियान केवल शासक अभिजात वर्ग की अक्षमता को साबित करता है। अहंकार और अक्षमता ने व्यवस्था को ध्वस्त कर राज्य को बर्बाद कर दिया है और आगे भी बर्बाद कर रहा है।
हर कोई जानता है कि वर्तमान सत्तारूढ़ अभिजात वर्ग (पीडीएम) कैसे सत्ता में आया और अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया: समाज का कोई भी वर्ग विनाशकारी नीतियों से अप्रभावित नहीं है जिसका पालन सरकार कर रही है।
रिजवी कहते हैं, आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। देश को बचाने के लिए सभी पक्षों को प्रयास करने की जरूरत है और टीएलपी सोमवार को सड़कों पर उतरेगी।
–आईएएनएस
पीके/एएनएम