कोलकाता, 20 मई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती मामले में सुजय कृष्ण भद्रा के आवास पर छापेमारी की जा रही है, जिन्हें तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का करीबी माना जाता है।
शनिवार को ईडी की छापेमारी उसी दिन हो रही है, जिस दिन तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी से इसी मामले में कोलकाता में सीबीआई पूछताछ करने वाली है।
ईडी और सीबीआई मामले की समानांतर जांच कर रहे हैं।
शनिवार सुबह ईडी के अधिकारियों की एक टीम कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके बेहाला में भद्रा के आवास पर पहुंची।
इससे पहले, सीएचआई ने भद्रा के आवास पर भी छापा मारा था, इस दौरान उन्होंने कुछ दस्तावेज और नकदी जब्त की थी।
भद्रा का नाम तब सामने आया था, जब मामले के एक संदिग्ध गोपाल दलपति ने केंद्रीय एजेंसी की पूछताछ के दौरान उसका नाम लिया था।
दलपति ने गुप्तचरों को बताया कि भर्ती मामले में एक आरोपी और निष्कासित युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता कुंतल घोष, घोटाले की आय का एक हिस्सा भद्रा को सौंप देते थे, जिसे घोष कालीघाट काकू (कालीघाट के चाचा) के रूप में संबोधित करते थे।
दलपति के मुताबिक, घोष ने दावा किया कि भद्रा राज्य की सत्ताधारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी मुख्य कड़ी हैं।
सूत्रों ने कहा कि भद्रा के आवास के अलावा ईडी की एक और टीम उनके कार्यालय में समानांतर छापेमारी और तलाशी अभियान चला रही है।
वहीं, केंद्रीय एजेंसी की अन्य टीमें शहर के आठ अन्य स्थानों पर समानांतर छापेमारी कर रही हैं, इनमें से कुछ राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के कुछ करीबी हैं, जो वर्तमान में भर्ती मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
–आईएएनएस
सीबीटी