बीजिंग, 30 मई (आईएएनएस)। 30 मई को 11 बज कर 46 मिनट पर चीन में पहले 10,000 मीटर गहरे भूविज्ञान अन्वेषण कुएं की ड्रिलिंग शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के तारिमू बेसिन में शुरू हुई। यह चीन के गहरे मैदान में प्रकृति की खोज का एक बड़ा कारनामा है।
इस कुएं का नाम शेंनडी थाख नंबर 1 रखा गया है। अनुमान है कि ड्रिलिंग गहराई 11,100 मीटर है, जो टकलामाकन रेगिस्तान के भीतरी इलाकों में स्थित है। विशेषज्ञों के अनुसार, 10,000 मीटर गहरा कुआं खोदना पृथ्वी के अज्ञात क्षेत्रों का पता लगाने और मानवीय समझ की सीमाओं का विस्तार करने का एक साहसिक प्रयास है।
हाल के वर्षों में चीन ने कई बार गहरे जमीनी विकास के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पृथ्वी के गहरे हिस्से में कदम रखा है। यह 10,000 मीटर गहरी परियोजना के लिए पर्याप्त बुनियादी स्थिति, तकनीकी तैयारी और अनुभव संचय प्रदान करता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम