नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय ने लगातार दूसरे वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) इंडिया रैंकिंग 2023 में विश्वविद्यालयों की श्रेणी में अपना तीसरा स्थान बनाए रखा। जामिया ने न केवल यूनिवर्सिटी कैटेगरी में अपनी तीसरी रैंक बरकरार रखी, बल्कि ओवरऑल कैटेगरी में पिछले साल के 13वें रैंक से सुधार करते हुए इस साल 12वीं रैंक हासिल की है।
एनआईआरएफ के आंकड़ों के अनुसार, जिन क्षेत्रों में जेएमआई ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है उनमें लॉ, डेंटिस्ट्री, आर्किटेक्चर और प्लानिंग, अनुसंधान, इंजीनियरिंग और प्रबंधन शामिल हैं।
जामिया विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक लॉ के मामले में जामिया ने पिछले साल 7वें स्थान के मुकाबले इस साल 5वां स्थान हासिल किया है, जबकि आर्किटेक्चर और प्लानिंग में जामिया ने 9वें से 6ठे स्थान पर महत्वपूर्ण सुधार किया है। सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि डेंटल में देखी गई है, जहां जामिया ने पिछले साल के 16वें स्थान के मुकाबले इस साल 10वां स्थान हासिल किया है। इंजीनियरिंग में जामिया ने देश के 26वें सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज में अपना स्थान बनाए रखा है। रिसर्च के मामले में जामिया देश के तमाम संस्थानों में 20वें स्थान पर है।
जामिया की वाइस चांसलर प्रो. नजमा अख्तर ने कहा कि जामिया कैंपस में यह खुशी की लहर हमें हमारे अनुशासित और व्यवस्थित काम, सावधानीपूर्वक शोध, समग्र समर्पण और सामूहिक प्रयासों की याद दिलाती है। हमारे प्रदर्शन से जो खुशी का ज्वार उमड़ पड़ा है, उसने भविष्य के बेहतर प्रयासों और परिणामों के लिए हमारे अंदर नए सिरे से उत्साह पैदा किया है। नैक की रैंकिंग में भी जामिया को ए प्लस प्लस की रैंकिंग हासिल हो चुकी है।
गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के कॉलेजों व अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों की एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की है। राष्ट्रीय विश्वविद्यालय रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल जामिया क मिला है। वहीं ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बना है, वहीं कॉलेजों की रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज को पूरे देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज घोषित किया गया है। इस रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय का ही हिंदू कॉलेज दूसरे स्थान पर है। रैंकिंग के मुताबिक, देशभर के टॉप 10 कॉलेजों में से पांच कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से हैं।
–आईएएनएस
जीसीबी/एसजीके