पटना, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में अभी भले ही एक साल से ज्यादा का समय शेष हो लेकिन भाजपा लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज होने की तैयारी शुरू कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नजर अभी से ही उन सीटों पर हैं, जिस पर उसके सहयोगी ने जीत प्राप्त की थी, लेकिन अब वे अलग हो गए हैं। भाजपा की नजर इन सीटों पर भी है जिसमे उसके प्रत्याशी हार गए हों। ऐसे में वे विस्तारको को तैयार कर योजना के मुताबिक इन सीटों पर जीत दर्ज करने की रणनीति बनाई है।
इसी को लेकर बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय विस्तारकों का जुटान हुआ और उन्हे जीत का मंत्र दिया गया।
राष्ट्रीय विस्तारक प्रशिक्षण शिविर की महत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस शिविर का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने वर्चुअली रूप से की और विस्तारकों को उत्साहित कर जीत का मूल मंत्र दिया। इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओ ने विस्तारकों को तराशने का काम किया।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
नड्डा ने कहा कि हम सब एक ऐसी यात्रा में निकल पड़े हैं जिसका लक्ष्य भारत को परम वैभव दिलाना है, और यह यात्रा निरंतर चलने वाली है।
उन्होंने उत्साहित करते हुए कहा कि आप सब कार्यकर्ता विश्व के सबसे बड़े पार्टी के के सदस्य हैं। आप सबको अपने कार्यों का मूल्यांकन समय-समय पर करते रहना चाहिए।
इस शिविर में विभिन्न राज्यों से आए 92 राष्ट्रीय विस्तारकों को प्रशिक्षित कर उन्हे लोकसभा की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए गए।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि इस प्रशिक्षण शिविर में क्लस्टर प्लान वाली सीटों के लिए भाजपा रोडमैप तैयार कर लिया है। विस्तृत योजना के तहत पहले चरण में चयनित सीटों की जिम्मेदारी भी केंद्रीय मंत्रियों को दी गई। इन केंद्रीय मंत्रियों को इन सीटों का दौरा करने और भाजपा कार्यकर्ताओं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ बैठक करने का संगठन ने टास्क भी दिया है।
गौरतलब है कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। उस चुनाव में भी भाजपा ने इसी तरह का मास्टर प्लान तैयार किया था।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम