संभल, 13 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर इलाके में मंगलवार को पटाखे के गोदाम में आग लगने कारण विस्फोट हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
जिलाधिकारी मनीष बंसल के अनुसार, संभल जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र के सराय मोहल्ले में रहने वाले साबिर नामक पटाखा व्यवसाई के गोदाम में मंगलवार रात अचानक आग लग गई, जिससे विस्फोट हो गया। इस कारण तीन लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि साबिर अली ने बस्ती के बीच में अवैध रूप से पटाखे रखे थे। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार को पहला जोरदार धमाका हुआ और पूरा मकान साबिर अली का जमींदोज हो गया। साबिर अली के पड़ोसी मौलाना उवैस, अफजल, नासिर और पूरन के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
यह धमाके काफी देर तक होते रहे और दमकल की टीम काबू करने का प्रयास करती रही। गुन्नौर के एसडीएम संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि साबिर आतिशबाजी का काम करता है। अभी तक की जानकारी मिली है कि आतिशबाजी घर में मौजूद थी। इसी दौरान हादसा हुआ है।
–आईएएनएस
विकेटी/एसजीके