तापी, 14 जून (आईएएनएस)। गुजरात के तापी जिले के व्यारा सब-डिवीजन में मायापुर और देगामा गांवों को जोड़ने वाला पुल बुधवार को धराशायी हो गया।
पुल के उद्घाटन से पहले ढह जाने से खलबली मच गई। पुल के गिरने से कम से कम 15 गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
इस पुल का निर्माण 2021 में दो करोड़ रुपए की लागत से शुरू हुआ था। पुल के गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में धांधली के आरोप लगाए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुल में खराब गुणवत्ता की सामग्री लगाई गई, जिसके कारण ब्रिज गिर गया। पुल के गिरने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दूसरी तरफ पुल गिरने के बाद ग्राणीणों और कॉन्ट्रैक्टर के बीच तीखी बहस भी हुई। सरकारी अधिकारियों के साथ ही कार्यपालक अभियंता नीरव राठौड़ भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।
पुल गिरने के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सही कारणों का पता करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।
-आईएएनएस
एबीएम