नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश होने से शुक्रवार को दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई थी।
आईएमडी ने ट्वीट कर नई दिल्ली के विवेक विवार, लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, वसंत विहार, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंज कुंज, हौसखास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, छत्तरपुर, आयानगर के आस-पास हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया था।
इसके अलावा दिल्ली से गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, गुरुग्राम और मानेसर में भी बारिश की संभावना जातई। वहीं यूपी के जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, अलीगढ़, इगलास में भी बारिश का अनुमान जताया था।
इस हफ्ते की शुरुआत में एक निजी एजेंसी ने चक्रवात बिपोरजॉय के प्रभाव के कारण गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया था।
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी