नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आर.के. पुरम में रविवार को दो बहनों की गोली मारकर हत्या करने वाले दो हमलावरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्होंने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी।
दोनों बहनों को गोली मारने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस को इस संबंध में सुबह साढ़े चार बजे पीसीआर कॉल मिली। फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि आर.के. पुरम के अंबेडकर बस्ती में उसकी दो बहनों को गोली मारी गई है।
पिंकी (30) और ज्योति (29) को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने कहा, हमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि भाई और हमलावरों के बीच पैसों को लेकर विवाद था।
अधिकारी ने बताया कि शुरू में इस संबंध में आर्म्स एक्ट की धाराओं के साथ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। बाद में उन्होंने मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) जोड़ी है।
अधिकारी ने कहा कि हम दोनों आरोपियों से हत्या के पीछे का मकसद जानने के लिए पूछताछ कर रहे हैं।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी