मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। बिग बॉस ओटीटी 2 शो में कंटेस्टेंट्स को आए अभी एक दिन ही हुआ है और घर में प्यार की हवा चलने लगी है। कंटेस्टेंट पूजा भट्ट ने बताया कि उन्हें प्यार में क्या चाहिए जबकि जिया शंकर और जाद हदीद एक-दूसरे से फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं।
जिया और हदीद की फ्लटिर्ंग को देख लोगों का मानना है कि जल्द ही दोनों की केमिस्ट्री प्यार में बदलने वाली है। जिया हदीद से कहती है कि वह उन्हें पसंद करती है।
प्यार पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूजा भट्ट कहती है कि वह प्यार में फ्रीडम चाहती है। उनका मंत्र बेहद सिंपल है, दिल की सुनो और पार्टनर विरोध करें तो भाड़ में गया लव।
महज 24 घंटे में शो से पहला कंटेस्टेंट घर से बाहर हो गया।
सोशल मीडिया सनसनी पुनीत सुपरस्टार को शो में एंट्री के महज 24 घंटे के अंदर बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
पुनीत सुपरस्टार के नाम से मशहूर पुनीत शर्मा को घर से बाहर करने के लिए बिग बॉस ने घरवालों से वोट के जरिए उनसे राय मांगी। ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने पुनीत को घर से निकालने पर अपना समर्थन दिया।
सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जियोसिनेमा पर प्रसारित हो रहा है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी