बीजिंग, 19 जून (आईएएनएस)। 19 जून को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और सीपीसी केंद्रीय कमेटी के विदेश कार्य आयोग के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने पेइचिंग में यात्रा पर आये अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन से भेंट की।
वांग यी ने कहा, हमें जनता, इतिहास और विश्व के प्रति जिम्मेदार रुख अपनाकर चीन-अमेरिका संबंधों की गिरावट मोड़कर उसे फिर स्वस्थ व स्थिर रास्ते पर लौटाना और एक साथ नये काल में चीन और अमेरिका के सही सहअस्तित्व का रास्ता निकालना चाहिए।
वांग यी ने बल दिया कि चीन अमेरिका संबंध का निचले स्तर पर जाने का मूल कारण चीन के प्रति अमेरिका की गलत पहचान है, जिससे चीन के प्रति गलत नीति अपनाई गई। अमेरिका को गहरा आत्ममंथन करने की जरूरत है। अमेरिका को चीन के साथ मतभेद नियंत्रित कर रणनीतिक आकस्मिकता से बचना चाहिए।
वांग यी ने अमेरिका से तथाकथित चीनी खतरे का प्रचार बंद करने, चीन के खिलाफ एकतरफा प्रतिबंध हटाने ,चीन के वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी विकास का दमन और चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने का अनुरोध किया। थाईवान सवाल की चर्चा में उन्होंने बल दिया कि राष्ट्रीय एकीकरण हमेशा चीन के केंद्रीय हितों का केंद्र है। इस सवाल पर चीन को कोई रियायत करने की गुंजाइश नहीं है।
ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के राजाध्यक्षों द्वारा बाली द्वीप में निर्धारित एजेंडा पर लौटेगा और चीन के साथ संवाद मजबूत करने की प्रतीक्षा करता है और मतभेद नियंत्रित कर समान हितों वाले क्षेत्रों में सहयोग चलाएगा।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसजीके