बीजिंग, 21 जून (आईएएनएस)। 20 जून को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में चीनी स्थायी प्रतिनिधि छन श्य्वी ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 53वें सत्र में मानवाधिकार के मुद्दे पर चीन का रुख स्पष्ट किया।
छन श्य्वी ने कहा कि वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार क्षेत्र गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। आपसी सम्मान, निष्पक्षता और वस्तुगत भावना के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्य के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने, और मानवाधिकार के मुद्दों के राजनीतिकरण जैसे मुद्दों के समाधान केलिए सभी पक्षों द्वारा गंभीर विचार के योग्य है।
उन्होंने कहा कि चीन हमेशा जन-केंद्रित सिद्धांत का पालन करते हुए अपनी वस्तुगत स्थिति के अनुरूप मानवाधिकार विकास के रास्ते पर चलता है। आज, शिनच्यांग, तिब्बत और हांगकांग आर्थिक विकास, सामाजिक सद्भाव व स्थिरता को बनाए रखते हैं, चीनी मानव अधिकारों के विकास ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं।
विश्व मानवाधिकार घोषणा-पत्र को पारित किये जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर चीन सुरक्षा से मानवाधिकारों की रक्षा करने, विकास से मानवाधिकारों का संवर्धन करने और सहयोग से मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न देशों और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के साथ मिलकर संयुक्त रूप से काम करना चाहता है, ताकि दुनिया के मानवाधिकार कार्यों के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने में सकारात्मक ऊर्जा डाली जा सके।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसकेपी